ग्वालियर व्यापार, मेले में अब तक 90 कराेड़ के 2247 वाहन बिके

ग्वालियर.  ग्वालियर व्यापार मेले में पहले 10 दिन में ही 90 कराेड़ रुपए कीमत के 2247 वाहन बिक चुके हैं। राेड टैक्स में 50 फीसदी छूट हाेने के बाद भी परिवहन विभाग काे 4 कराेड़ 30 लाख रुपए राजस्व मिल चुका है। गुरुवार को 68 कार, 108 बाइक, 11 ऑटो और 6 लोडिंग वाहन बिके।


ऑटाेमाेबाइल सेक्टर में दस दिन में हुआ काराेबार पिछले साल पूरे मेला सीजन में हुए 280 कराेड़ रुपए के काराेबार का 32 फीसदी से अधिक है। कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार कुल 450 कराेड़ रुपए तक की गाड़ियां बिकेंगी। मेले में टैक्स में छूट के बाद 31 दिसंबर से गाड़ियाें की डिलीवरी शुरू की गई है।