| - |
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संवेदनशील और क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से अब नजर रखी जा रही है। कोरोना वायरस की चैन ब्रेक करने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ आम नागरिक पर कड़ी नज़र रखने और उन्हे घरों में रहते हुए इस महामारी से बचाने के प्रयासों के तहत यह निगरानी शुरू की गई है। पुलिस प्रशासन के जवान विभिन्न स्थानों पर निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं और इन क्षेत्रों पर 24 घंटे ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रख रहे हैं। सघन बस्तियों और संवेदनशील इलाकों में लोगों पर नजर रखकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के उद्देश्य से विभिन्न थाना क्षेत्र तलैया, कोहेफिजा, हनुमानगंज, छोलामन्दिर और शाहजहांनाबाद आदि थानों में ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। थानों में तैनात कर्मचारियों व विभिन्न स्थानों पर चेकिंग में लगे पुलिस बल द्वारा भी सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी सभी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने एवं कोरोना से बचाव के सभी उपायों को अमल करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी व किराना सामग्री आदि की होम डिलीवरी करने वाले स्टॉफ में भी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। |
घनी आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों में निगाह रखने ली जा रही है ड्रोन कैमरों का सहारा
• HARISH KUMAR PANCHAL